मोहाली , दिसंबर 06 -- पंजाब के साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर जिले में 14 दिसंबर को होने वाले पंचायत समिति चुनावों के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

जिला चुनाव अधिकारी-उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि जांच के बाद वैध पाये गये 310 उम्मीदवारों में से 104 ने अपने नाम वापस ले लिये। इसके बाद तीनों पंचायत समितियों खरड़, माजरी और डेरा बस्सी में कुल 206 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।

समिति-वार स्थिति के अनुसार, खरड़ पंचायत समिति में 73 वैध उम्मीदवारों में से 24 ने नामांकन वापस लिया और 49 उम्मीदवार अब चुनाव लड़ेंगे। माजरी पंचायत समिति में 94 में से 31 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये, जिसके बाद 63 उम्मीदवार चुनाव में प्रतिस्पर्धा करेंगे।डेरा बस्सी पंचायत समिति में 143 वैध नामांकनों में से 49 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिये, जिससे 94 उम्मीदवार अंतिम सूची में रह गये हैं।

उपायुक्त मित्तल ने बताया कि नामांकन वापसी की पूरी प्रक्रिया राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पारदर्शी तरीके से पूरी की गयी तथा आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव के आगामी चरणों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर रहा है और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारु चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने उम्मीदवारों और नागरिकों से चुनाव प्रक्रिया के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित