मुंबई , जनवरी 03 -- एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. प्रस्तुत विक्रांत सिंह और आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'सास बहू यमराज' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म का ट्रेलर 04 जनवरी को एस आर के म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। निर्माता रौशन सिंह ने फिल्म 'सास बहू यमराज' के फर्स्ट लुक को भव्य बताते हुए कहा कि यह फिल्म कंटेंट, प्रस्तुति और तकनीक के लिहाज से दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आने वाली है। उन्होंने कहा कि फर्स्ट लुक को जिस तरह का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे पूरी टीम का उत्साह और बढ़ गया है।

रौशन सिंह ने कहा कि कल जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा, तब दर्शकों को खुद अंदाजा लग जाएगा कि नए साल 2026 की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा में किस तरह धमाकेदार होने वाली है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों को खास तौर पर पसंद आएगी, क्योंकि इसमें मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी प्रभावी ढंग से पिरोया गया है।

रौशन सिंह ने कहा कि बेहतरीन कलाकारों की मजबूत टीम, शानदार संगीत और दमदार कहानी के कारण "सास बहू यमराज" नए साल की बड़ी फिल्मों में अपनी खास जगह बनाने जा रही है।

इस फिल्म में विक्रांत सिंह और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, श्रद्धा नवल, विद्या सिंह, साहिल सिद्दीकी, ऋतु चौहान, अनुषा शर्मा, दीप्ति तिवारी सहित कई अनुभवी और युवा कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी प्राणनाथ द्वारा लिखी गई है।संगीत ओम झा का है और गीतों को प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर, धरम हिंदुस्तानी और नृपजीत सिंह ने लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित