जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर में एसोसिएट प्रोफेसर रामअवतार मीणा के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति में दर्ज प्रकरण में शुक्रवार को की गई तलाशी में उनके में 560 गाम सोना मिला जो करीब 72 लाख का होना पाया गया।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आय से अधिक सम्पत्ति में दर्ज प्रकरण के विरुद्ध श्री मीणा के इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर एवं अन्य में उनके विभिन्न ठिकानों पर सर्च की गई। इस दौरान लॉकर की चाबी मिली जिस पर एसीबी जयपुर नगर प्रथम जयपुर ईकाई द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर में लॉकर की तलाशी ली गई जिसमें 560 ग्राम सोना मिला जिसकी 72 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।

श्री मीणा के अन्य निर्माणधीन मकान की वैल्यूवेशन कराई जा रही है जिसमें और अधिक सम्पत्ति के सामने आने की सम्भावना है। कार्यवाही जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित