गोरखपुर, सितम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के आईटीएम गीडा प्रबंधन ने छात्रों से पहले एसी क्लास रूम के नाम पर भारी फीस वसूली गयी और अब कुछ दिन एसी रूम में कक्षाओं का संचालन करने के बाद छात्रों को गर्मी और उमस वाले नान एसी रूम में बैठने को मजबूर किया जा रहा है।

इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से छात्रों और प्रबंध तंत्र में ठनी है। अभिभावकों का कहना है कि हमने पाई पाई जोड़ कर भारी फीस इसलिए भरी ताकि बच्चों को बेहतर पढ़ाई का माहौल मिल सके। इसी क्रम में अपनी समस्याओं को लेकर हंगामा कर रहे छात्रों पर प्रबंध तंत्र और एचडीओ एमबीए के इशारे पर एक छात्र पर शीशा फेंक कर हत्या करने की कोशिश की गई थी। पीड़ित छात्र के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने कालेज प्रबंध तंत्र और एचओडी एमबीए पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित