सुकमा , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को सब इंजीनियर प्रदीप बघेल को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आरईएस कॉलोनी स्थित उसके सरकारी आवास पर की गई जहां से रिश्वत की राशि, एक मोबाइल फोन और कई दस्तावेज भी जब्त किए गए।

एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ने आज कहा कि मामला चिऊरवाड़ा पंचायत में एक पुलिया निर्माण कार्य से जुड़ा है। आरोप है कि बघेल कार्य के मूल्यांकन एवं भुगतान को मंजूरी देने के बदले ठेकेदार से कमीशन की मांग कर रहा था। पंचायत सचिव मनीराम बघेल ने, जिनके ऊपर भुगतान रोकने का दबाव था, एसीबी जगदलपुर में इसकी शिकायत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित