सिरसा , अक्टूबर 24 -- हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को सिरसा में कांट्रेक्ट पर लगे पटवारी समेत दो लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

बताया जाता है कि आरोपी पटवारी प्यारेलाल निवासी अलीसदर वर्ष 2022 में कानूनगो पद से रिटायर हुआ था, इसके बाद वह 2024 में कांट्रेक्ट बेस पर पटवारी लग गया। आरोपी के खिलाफ गांव रामपुरा ढाणी निवासी नवदीप ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की सरसा टीम ने इंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में आरोपी पटवारी प्यारेलाल व उसके सहयोगी रणजीत सिंह निवासी डिंग रोड को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित