जयपुर , जनवरी 08 -- राजस्थान में भ्रषटाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को परिवहन वाहनों से अवैध वसूली के मामले में एक परिवहन निरीक्षक सहित 13 व्यक्तियों को हिरासत में लिया हैं और उनसे एक लाख 16 हजार 700 रुपए की संदिग्ध राशि, 19 मोबाइल, चार सीसीटीवी डीपीआर , 12 संदिग्ध डायरियां बरामद की गई हैं जिनमें लाखों रुपए का हिसाब किताब एवं हजारों रुपए का डिजीटल भुगतान का रिकार्ड प्राप्त हुआ है।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग के ब्यावर, नसीराबाद, विजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़ एवं अजमेर आदि कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों एवं प्राइवेट दलालों के 11 ठिकानों पर आकस्मिक सर्च करके इन लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि दलालों के साथ मिलीभगत कर विभिन्न राज मार्गों से गुजरने वाले परिवहन वाहनों से 600 से 1000 रुपए तक प्रति वाहन से होटल एवं ढाबों पर वसूली की जाने की सूचना का सत्यापन कराने के बाद यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित