नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- दक्षिण भारत में मजबूत उपस्थिति रखने वाली कंपनी एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज (एसीटी) फाइबरनेट ने उत्तर भारत में लंबी अवधि के प्लान पर 15 प्रतिशत तक छूट के पेशकश की है।

कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह छह महीने के प्लान पर 7.5 प्रतिशत और 12 महीने के प्लान पर 15 प्रतिशत की छूट देगी। ये ऑफर दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ और जयपुर में उपलब्ध होंगे। अब इन शहरों के ग्राहक एसीटी फाइबरनेट के एआई-संचालित स्मार्ट वाई-फाई के फायदे उठा सकते हैं, जो इंटेलिजेंट बैंडविड्थ मैनेजमेंट, बेहतर कवरेज और कई डिवाइस पर स्थिर कनेक्शन प्रदान करता है, जिससे इंटरनेट का अनुभव और भी स्मार्ट और भरोसेमंद बन जाता है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी दक्षिण भारत के बाद अब उत्तर भारत में अपने कारोबार को बड़े पैमाने पर विस्तार देना चाहती है। कंपनी ने कहा है कि यह त्योहारी ऑफर केवल एआई-संचालित स्मार्ट वाई-फाई प्लान (मेश वैरिएंट्स को छोड़कर) पर लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित