नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- दिल्ली में एसिड हमले के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है, जिसमें मुख्य आरोपी की पत्नी ने दावा किया है कि पीड़िता के पिता ने ही इस अपराध को "योजना बनाकर और अंजाम देकर" उसके पति को फंसाने की साजिश रची, ताकि उसे यौन उत्पीड़न के एक मामले में समझौता करने के लिए दबाव डाला जा सके।

20 वर्षीय पीड़िता, जो लक्ष्मी बाई कॉलेज, अशोक विहार में द्वितीय वर्ष की छात्रा है, ने रविवार को दावा किया था कि वह अतिरिक्त कक्षा के लिए जा रही थी, तभी तीन हमलावरों- जितेंद्र, ईशान और अरमान (सभी मुकुंदपुर के निवासी) ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर उस पर तेजाब फेंका।

आरोपी की पत्नी ने आरोप लगाया, "जितेंद्र को फंसाने के लिए अकील खान ने अपनी ही बेटी पर एसिड हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। जिस दिन हमला हुआ, जितेंद्र कथित तौर पर कारखाने के अंदर मौजूद था।"जितेंद्र ने भी दावा किया है कि हमले के समय वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खान और अन्य लोग वर्तमान में फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित