पटना , जनवरी 05 -- बिहार के 91 अंबेडकर आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के नामांकन के लिये आवेदन की प्रक्रिया छह जनवरी से शुरू हो जायेगी, जो पांच फरवरी तक चलेगी।

डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिये कक्षा एक और कक्षा छह में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नामांकन के लिये आवेदन प्रक्रिया छह जनवरी से शुरू की गई है, जो पांच फरवरी तक चलेगी। इच्छुक अभिभावक इस अवधि में अपने बच्चों का आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी को राज्य स्तर पर किया जायेगा। प्रवेश पत्र 15 से 20 फरवरी के बीच जारी किये जायेंगे। परीक्षा परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा, जबकि नामांकन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू की जायेगी।

चयन प्रक्रिया में विशेष व्यवस्था की गई है। कक्षा एक में नामांकन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली से किया जायेगा, जबकि कक्षा छह में नामांकन राज्यस्तरीय लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होगा। कक्षा छह की परीक्षा में कुल 100 अंक निर्धारित हैं, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिये जायेंगे। ऑफलाइन मोड में अभिभावक अपने जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिये विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है।

ये विद्यालय एससी और एसटी वर्ग के मेधावी छात्र- छात्राओं को उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ उत्कृष्ट विकास का वातावरण उपलब्ध कराते हैं। यहां छात्रों को आवास, भोजन, शैक्षणिक सुविधायें, खेलकूद और अन्य सभी सुविधाएं राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क दी जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित