बीजिंग , नवंबर 13 -- शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने बहुपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिये वर्ष 2026 से 2030 की कार्ययोजना पर सहमति व्यक्त की है ।एससीओ सचिवालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है, "10 से 12 नवंबर को रूसी अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बहुपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिये 2026-2030 की कार्ययोजना के मसौदे पर सहमति बनाने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विशेषज्ञ समूह की एक बैठक आयोजित की गयी।"बयान में आगे कहा गया है कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधियों ने योजना के पाठ पर सहमति व्यक्त की, जिसे 18 नवंबर को एससीओ सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की होने वाली बैठक के बाद हस्ताक्षर के लिए प्रस्तावित दस्तावेजों की सूची में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि जुलाई में रूसी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि एससीओ सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक 17 से 18 नवंबर को मास्को में रूस की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित