चंडीगढ़ , जनवरी 26 -- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के स्थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ़ में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया। पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के हालिया उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसका श्रेय कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया।
उन्होंने कहा कि बैंक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और भविष्य में भी समाज के हर वर्ग तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बैंक की ओर से चंडीगढ़ के विभिन्न सरकारी स्कूलों की छात्राओं को 40 साइकिलें भेंट की गईं। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना बताया गया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने कविताओं और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित