चमोली , जनवरी 08 -- उत्तराखंड में आगामी विधानसभा सत्रों के सुचारु, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने गुरुवार को विस परिसर भराड़ीसैंण का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने विस प्रभारी शेखर पंत के साथ सत्रों से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मौके पर ही आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं।

श्री पंवार ने परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को देखने के बाद उनकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विस सत्र के दौरान सुरक्षा, आवागमन और आपात सेवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में निर्माण कार्यों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने इसके साथ ही पुलिस एवं उससे संबंधित महत्वपूर्ण नवीन निर्माण कार्यों का भी भौतिक अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस कर्मियों के रहने की आवासीय व्यवस्थाओं पर गंभीरता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो पुलिस कर्मी दिन-रात सुरक्षा में तैनात रहते हैं, उनके लिए सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने परियोजना प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने और सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये निर्माण कार्य केवल भवन नहीं, बल्कि भविष्य की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग की नींव हैं, इसलिए इनकी मजबूती और उपयोगिता बेहद अहम है।

इस दौरान, प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुमित खुगशाल, उपनिरीक्षक अभिसूचना अनूप ढौढियाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित