धमतरी , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के जोरा तराई इलाके में शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम ने महानदी फंसे पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के मुताबिक महानदी के बीच बने मंदिर में पुजारी रोजाना की तरह पूजा करने पहुँचे थे। इस दौरान बांध से छोड़े गए पानी के चलते नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और वे टापू पर ही फंस गए।

खबर मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ टीम को रवाना किया। टीम ने बोट और लाइफ जैकेट की मदद से नदी पार कर पुजारी तक पहुंच बनाई और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित