लखनऊ , जनवरी 21 -- उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कानपुर कमिश्नरेट के जाजमऊ में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 50,000 के इनामी अभियुक्त रामसागर यादव को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान रामसागर यादव, निवासी ग्राम हैगापुर/पाठ-भागड़, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इनामी अपराधी क्षेत्र में सक्रिय है और दोबारा अपराध की घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। यह गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 262/2025, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को सतर्क किया गया था। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर लगातार निगरानी और सूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामसागर यादव पुरानी चुंगी चौराहा, जाजमऊ, कानपुर नगर के पास मौजूद है।
सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और रात लगभग 8:30 बजे अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2010 से अवैध गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त रहा है। उसने यह भी बताया कि वह पहले भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुका है और लंबे समय से पुलिस की नजर में था।
एसटीएफ के मुताबिक रामसागर यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं। आपराधिक इतिहास में उसके विरुद्ध आजमगढ़ व कानपुर के अलग-अलग थानों में कई केस पंजीकृत हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित