लखनऊ/मथुरा , दिसंबर 08 -- उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा जिले से 195 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक दिन पूर्व रविवार को गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को थाना कोसीकलां क्षेत्र में हिरासत में लिया गया है।

एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान कन्हैया लाल सिंह , निवासी जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 195 किलो से अधिक गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग दो करोड़ रुपये), एक कंटेनर वाहन , मोबाइल फोन, 2840 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि उड़ीसा से अवैध गांजा लाकर मथुरा के रास्ते अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम सक्रिय निगरानी कर रही थी। बीती रात करीब 12:30 बजे एक कंटेनर वाहन पर शक होने पर उसे रोका गया।

चालक ने अपने साथी द्वारा भेजे गए स्थान से गाड़ी लेकर आगे बढ़ने की बात कही, लेकिन वाहन की तलाशी के दौरान छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वाहन विनोद कुमार नामक व्यक्ति की है और उक्त गाड़ी में पहले भी अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित