देहरादून , दिसम्बर 18 -- उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने पौड़ी गढ़वाल जिला अंतर्गत थाना लक्ष्मण झूला की पुलिस टीम के साथ संयुक्त अभियान में लगभग 11 ग्राम अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाई (एमडीएमए) के साथ दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक साधु की वेशभूषा में था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार को बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एएनटीएफ और थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने बुधवार रात शंकर गिरी (56) पुत्र कन्हैया गिरी निवासी ग्राम बरोदा, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) हाल पता लक्ष्मण झूला रोड, राधेश्याम जाट निकट काली मंदिर को बाबा की वेशभूषा में, मनीष (25) पुत्र किशोरी लाल पता ग्राम किरारा, पोस्ट चाका लावा, जनपद टिहरी गढ़वाल को प्रतिबंधित नशीली दवाई एमडीएमए की 11 ग्राम मात्रा के साथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि यह एमडीएमए अंजू राजपूत, निवासी दिल्ली लेकर आई थी, जिसे वे लोग पर्यटकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। जिससे इन्हें बहुत अधिक मुनाफा होता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित