नैनीताल , नवम्बर 05 -- उत्तराखंड पुलिस की विशेष कार्य बल (स्पेशल टास्क फोर्स) ने ऊधम सिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर तीन किलो अफीम बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ की कुमाऊं इकाई को अफीम तस्करों के नेटवर्क के संबंध में सूचना मिली। इसके बाद एसटीएफ ने तस्करों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
एसटीएफ ने कल पुख्ता जानकारी के बाद किच्छा पुलिस के साथ मिलकर उत्तराखंड-उप्र सीमा से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से तीन किलो अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की कीमत 36 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में सलीम अली (45) और शेर मोहम्मद (35) शामिल हैं। दोनों बरेली उप्र के रहने वाले हैं। एसटीएफ को जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्करी में शामिल रहे हैं और पहले भी उत्तराखंड में ड्रग्स की बड़ी खेप लाने में कामयाब रहे हैं।
यह भी पता चला है कि सलीम वर्ष 2015 में बहेड़ी में हुई 40 लाख रुपये की डकैती के मामले रहा है और उसके खिलाफ अभियोग दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने खिलाफ दर्ज वादों को लड़ने के लिए तस्करी का धंधा करता है। बरामद अफीम को वह ऊधम सिंह नगर के किच्छा, रुद्रपुर और सितारगंज में बेचने के लिए ले जा रहा था।
एसटीएफ को नशा तस्करों के संबंध में अहम जानकारी हाथ लगी है। मोटर साइकिल को सीज कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित