अमृतसर , नवंबर 21 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा शहीदी शताब्दी के संबंध में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में कराये जा रहे समागमों की जानकारी देने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगाए गए होर्डिंग्स को हटाए जाने पर कमेटी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शहीदी शताब्दी के संबंध में 23 नवंबर से 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में कराये जा रहे समागमों की जानकारी देने के लिए विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए थे। लेकिन अफसोस की बात है कि कई जगहों से ये होर्डिंग्स उतार दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि निगम और प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्रवाई से न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि यह गुरु साहिब का अपमान भी है। उन्होंने कहा कि सिख संगठन ने अब तक कई शताब्दी समारोह मनाये हैं, लेकिन ऐसा कृत्य पहले कभी नहीं हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित