अमृतसर, नवंबर 14 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत की 350वीं शताब्दी के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार, धर्म प्रचार समिति के सदस्य भाई अजायब सिंह अभिषेक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। इस बीच, एसजीपीसी अध्यक्ष ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा। इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने असम से शुरू हुए शहीदी शताब्दी को समर्पित उत्तर प्रदेश में शहीद नगर कीर्तन को दिये गये सहयोग के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में धर्म प्रचार समिति के सदस्य भाई अजायब सिंह अभिषेक, उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख शामिल थे। भाई अजायब सिंह अभिषेक ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी प्रकाश पर्व के अवसर पर 23 नवंबर से 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में समारोह आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें भाग लेने के लिए देश भर की प्रमुख हस्तियों को पत्र दिये जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित