अमृतसर , अक्टूबर 24 -- पंजाब में आई भयानक बाढ़ ने न केवल लोगों को बेघर कर दिया है, बल्किकिसानों की फसलों को भी पूरी तरह से तबाह कर दिया है। संकट की इस घड़ी में सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रभावित किसानों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर आगे आयी है। शिरोमणि कमेटी ने छह करोड़ रुपये की लागत से 37,500 एकड़ क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज खरीदे हैं, जिन्हें 25 अक्टूबर को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से वितरित किया जायेगा। इसके अलावा, गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब श्री गोइंदवाल साहिब, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी रामदास, गुरुद्वारा पातशाही पांचवीं और नौवीं गुरु का बाग और गुरुद्वारा श्री जामनी साहिब बाजीदपुर फिरोजपुर में भी केंद्र स्थापित किये गये हैं, जहां 7500-7500 एकड़ की बुवाई के लिए गेहूं के बीज की व्यवस्था की गयी है। आने वाले दिनों में इन सभी जगहों से प्रभावित किसानों को बीज वितरित करने का काम किया जायेगा।

एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने शुक्रवार को बताया कि एसजीपीसी की अंतरिम समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार,10 एकड़ से कम ज़मीन वाले छोटे किसानों को प्रमाणित बीज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी बाढ़ के दौरान हज़ारों लोगों को लंगर और राशन उपलब्ध करा चुकी है और हज़ारों लीटर डीज़ल बांट चुकी है। इसके साथ ही, बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सा सेवायें भी उपलब्ध करायी गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित