अमृतसर , अक्टूबर 03 -- श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं, जिन्होंने अपने पासपोर्ट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में जमा करवा दिये हैं, की वीज़ा फीस और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिलों में केंद्र स्थापित किये गये हैं।

शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शिरोमणि कमेटी ने श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं से पासपोर्ट मांगे थे। शिरोमणि कमेटी कार्यालय में अपने पासपोर्ट जमा करवाने वाले श्रद्धालुओं की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विभिन्न गुरुद्वारों में केंद्र स्थापित किये गये हैं।

श्री सिंह ने बताया कि अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और पठानकोट जिलों की संगतें सात, आठ और नौ अक्टूबर को एसजीपीसी कार्यालय स्थित यात्रा विभाग में पहुंचें। इसी प्रकार, सात अक्टूबर को कपूरथला जिले की संगतें, राजकीय गुरुद्वारा कपूरथला, संगरूर और बरनाला की संगतें, गुरुद्वारा नानकियाना संगरूर, बठिंडा और मानसा की संगतें गुरुद्वारा हाजीरतन साहिब बठिंडा और चंडीगढ़ मोहाली की संगतें गुरुद्वारा अंब साहिब मोहाली पहुँचें। इसी तरह आठ अक्टूबर को जालंधर और फगवाड़ा की संगतें गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अमन नगर नजदीक पठानकोट चौक, जालंधर पहुंचें, पटियाला और श्री फतेहगढ़ साहिब की संगतें गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब पटियाला, फरीदकोट/ श्री मुक्तसर साहिब से संपर्क करें और मोगा की संगतें गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब मुक्तसर से संपर्क करें और रोपड़ की संगतें गुरुद्वारा श्री भट्टा साहिब से संपर्क करें। नौ अक्टूबर को होशियारपुर की संगत गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब नजदीक रोशन ग्राउंड होशियारपुर, लुधियाना की संगत गुरुद्वारा मंजी साहिब, आलमगीर लुधियाना, फिरोजपुर/फाजिल्का की संगत गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (खालसा गुरुद्वारा) फिरोजपुर कैंट, नवांशहर/बंगा की संगत गुरुद्वारा चरणकंवल साहिब पातशाही छेवीं बंगा पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित