अमृतसर , नवंबर 13 -- नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर, भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला की 350वीं शहादत दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के 15 नवंबर को गुरुद्वारा मटन साहिब, अनंतनाग (कश्मीर) से तख्त श्री केशगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब तक आयोजित किये जाने वाले नगर कीर्तन की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का एक समूह गुरुवार को रवाना हुआ।
एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को बताया कि मटन कश्मीर से निकलने वाले नगर कीर्तन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और आज आवश्यक प्रबंधों के लिए उप सचिव सुखबीर सिंह के नेतृत्व में एसजीपीसी स्टाफ को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर की रात को श्री नगर में गुरमत समागम होगा, जिसमें पंथ की प्रमुख हस्तियां और प्रसिद्ध रागी जत्थे भाग लेंगे। पन्द्रह नवंबर की सुबह नगर कीर्तन गुरुद्वारा मटन साहिब कश्मीर से शुरू होगा, जो अनंतनाग (कश्मीर) से गांव पलपोरा, काजीगुंड, रामबन, चंद्रकोट, बटोत, उधमपुर, जम्मू शहर और दागियाना आश्रम जम्मू तक जाएगा। इसी प्रकार, 16 नवंबर को डिगियाना आश्रम जम्मू से निकलकर बैरियां, विजयपुर, राजबाग, बरनौटी, कालीबाड़ी, हटली मोड़, लखनपुर होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगा और माधोपुर, डिफेंस रोड, मामून कैंट, गांधी चौक, मॉडर्न टाउन, भगत सिंह चौक, मलकपुर चौक, गुरुद्वारा सी बैरथ साहिब, पठानकोट में रात्रि विश्राम करेगा। 17 नवंबर को यह बाराथ साहिब पठानकोट से रवाना होगी और नौशेरा पट्टन, पुरिका मोड़, मुकेरिया, अम्मान मंगत, ऊंची बस्सी, गुरुद्वारा श्री टक्कर साहिब नानक दरबार, दसूहा, रंधावा अड्डा, गुरुद्वारा गरना साहिब (होशियारपुर), खुड्डा, कुराला, गुरुद्वारा तप अस्थान बाबा बलवंत सिंह जी टांडा उड़मुड़ (होशियारपुर) में रात्रि विश्राम करेगी। इसी प्रकार, 18 नवंबर की सुबह यह टांडा उड़मुड़ होशियारपुर से शुरू होगी और जाजा बाईपास, अड्डा झावा, हसनपुर, सराय, झंबोवाल, दारापुर मोड़, बाबा दीप सिंह सेवा दल गुरु आसरा सेवा घर बाहगा, सिरहाला, गढ़दीवाल, गोदपुर, भूंगा, हरियाना, भीखोवाल, बागपुर, सतोक, होशियारपुर सिटी, चैबेवाल, महलपुर, गढ़शंकर से होते हुए गुरुद्वारा सीस गंज साहिब श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़) में समाप्त होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित