अमृतसर , नवंबर 18 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव सिंह कल्याण और महासचिव शेर सिंह मंडवाला ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता हरमीत सिंह संधू द्वारा तरनतारन उपचुनाव के दौरान 'गुरु की गोलक' से पैसे बांटने संबंधी लगाये गये बेबुनियाद आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह सिख संस्था के प्रबंधन को बदनाम करने का एक घिनौना कृत्य है।
एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज से अपील की कि सिख सिद्धांतों को ठेस पहुंचाने, संगठन को बदनाम करने और संगत में भ्रम फैलाने के मद्देनजर हरमीत सिंह संधू को श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किया जाये और परंपराओं के अनुसार कार्रवाई की जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित