अमृतसर , अक्टूबर 29 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शताब्दी प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शिरोमणि कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिब मटन कश्मीर से निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की तिथि और व्यवस्था पर चर्चा के लिए आयोजित इस बैठक में शिरोमणि कमेटी की अंतरिम सदस्य हरजिंदर कौर, सदस्य राजिंदर सिंह मेहता, खुशविंदर सिंह भाटिया, ओएसडी सतबीर सिंह धामी, धर्म प्रचार कमेटी के सचिव बलविंदर सिंह काहलवां, उप-सचिव हरभजन सिंह वक्ता, शिरोमणि डेरा नंगली साहिब के प्रमुख महंत मनजीत सिंह और बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के सिख नेता शामिल हुए।
एडवोकेट धामी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य मट्टन से सजे नगर कीर्तन की तिथि और व्यवस्था पर चर्चा करना था। यह नगर कीर्तन 15 नवंबर को शुरू होगा और उपराज्यपाल स्वयं 16 नवंबर को जम्मू में इसमें शामिल होंगे। इससे पहले, 14 नवंबर की रात को गुरुद्वारा शहीद बुंगा में गुरमत समागम का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने बताया कि राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के दौरान उन्होंने नगर कीर्तन के लिए उचित सुरक्षा और यातायात व्यवस्था करने की प्रतिबद्धता जतायी और शताब्दी समारोह के लिए श्री आनंदपुर साहिब जाने पर भी सहमति जतायी।
एसजीपीसी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा स्वीकृत नानकशाही कैलेंडर के अनुसार सरकारी कैलेंडर की तिथियों के संबंध में उपराज्यपाल से सरकार के साथ चर्चा की गयी है, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन और यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर की सभी जिला गुरुद्वारा कमेटियों, स्थानीय सिख समाजों और संगत के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सभी कमेटियों और संगतों से गुरु साहिब को समर्पित होकर इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित