अमृतसर , जनवरी 4 -- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गंभीर अपराधों के लिए सजा काट रहे डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल दिए जाने की कड़ी निंदा की है। एडवोकेट धामी ने रविवार को कहा कि गंभीर आरोपों में सजा काट रहे और सिख विरोधी गतिविधियों के दोषी व्यक्ति के प्रति सरकार की यह उदारता न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था का भी मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार का व्यक्तियों को विशेष रियायतें देना न केवल पीड़ितों का मजाक है, बल्कि न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि यदि सरकारें राजनीतिक लाभ के लिए दोषियों को राहत देने का यह सिलसिला जारी रखती हैं, तो न्याय व्यवस्था पर जनता का विश्वास कम होता जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित