लखनऊ , अक्टूबर 13 -- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। नई दिल्ली में आयोजित 'बीट 2025 - नेशनल कार्डियोवैस्कुलर समिट' के दौरान हुए 'वॉयस ऑफ हेल्थकेयर कार्डियक एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025' में एसजीपीजीआई को दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है।
संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. आदित्य कपूर को "अकैडमिक एक्सीलेंस इन कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन" पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं संस्थान को "एक्सिलेंस इन डिजिटल ट्रांस्फार्मेशन इन कार्डियोवैस्कुलर डिजीज़ केयर" पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार संस्थान की अनुसंधान, नवाचार और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका की मान्यता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित