जयपुर , नवंबर 16 -- राजस्थान में जयपुर जिले में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के अधीन एसकेएन.कृषि महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा रविवार को ग्रीन हार्टफुलनेस रन एवं मेडिटेशन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक फिटनेस और पारिस्थितिक संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो. डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रसार शिक्षा निदेशक डा संग्राम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
डा चौहान ने युवाओं को नशा मुक्ति, तनाव प्रबंधन, खेलों के महत्व, करियर विकास, ध्यान और नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन की मजबूत नींव अच्छी आदतों से ही बनती है।
कुलगुरु ने विद्यार्थियों को सुबह-शाम खेल मैदान में समय बिताने तथा गांव या संस्था में एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की।
उन्होंने कॉलेज के भामाशाह श्री कर्ण नरेंद्र को याद करते हुए कहा श्री कर्ण नरेंद्र जी ने अपनी अद्वितीय दूरदृष्टि और समर्पण के बदौलत शिक्षा की अलख जगाई। उनका नाम विश्व के गौरवशाली इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक प्रसार शिक्षा डा संग्राम सिंह ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्थान राजस्थान में सर्वाधिक पौधे लगाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करता है। संस्था जल संरक्षण एवं जलाशयों के निर्माण में भी सक्रिय है, जिससे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिल रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित