भुवनेश्वर, 29 नवंबर (वार्ता) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में को एसओए साहित्यिक महोत्सव में प्रख्यात कवि, लेखक और विचारक जावेद अख़्तर को समारोह में पहला एसओए साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। इस पुरस्कार में सात लाख रुपये की नकद राशि शामिल है।

इस उत्सव का यह तीसरा संस्करण है और ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचार को भले ही नया आकार दे, लेकिन यह मानवीय अनुभव और सहानुभूति की जगह नहीं ले सकता।

राज्यपाल ने अख़्तर को बधाई देते हुए कहा कि कवि, गीतकार और पटकथा लेखक के रूप में उनके असाधारण योगदान ने पाँच दशकों से अधिक समय तक भारत की सांस्कृतिक चेतना को समृद्ध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित