धर्मशाला , दिसंबर 18 -- हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के स्थापना दिवस समारोह के कारण 20 दिसंबर को देहरा और ज्वालामुखी इलाकों के कई रास्तों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे।

यह समारोह सपड़ी में एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र में होगा। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

देहरा के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि के आने तक सुबह 11:15 बजे से और कार्यक्रम के बाद उनके जाने तक दोपहर दो बजे से मुख्य रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित