सिलीगुड़ी, सितंबर 27 -- पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 28 जीवित भैंसों को बचा लिया जिन्हें उत्तर प्रदेश से तस्करी करके असम भेजा जा रहा था और इस मामले में तीन लोगों को पकड़ लिया गया। भैसों को एक ट्रक में बहुत ही घुटन भरी हालत में भरकर असम रवाना किया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है। आरोपियों की पहचान असम निवासी एसके इमदादुल्लाह, मोइनुल अली और उत्तर प्रदेश के शामली निवासी मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है। उनका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।

एसएसबी ने एक विशेष सूचना के आधार पर बॉक्सरविट्टा सीमा चौकी पर जाल बिछाया और गलगलिया स्टेशन पर पश्चिम बंगाल पुलिस की सहायता से शुक्रवार रात तलाशी के दौरान पाया कि 28 जीवित भैंसों को एक भारी ट्रक में दम घुटने जैसी स्थिति में तस्करी करके ले जाया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित