सुपौल , अक्टूबर 27 -- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं वाहिनी ने सोमवार को बिरपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता एवं ईमानदारी के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम कमांडेंट गौरव सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कमांडेंट (मेडिकल) नरेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीन कुमार कौशिक, उप कमांडेंट सुमन सौरभ, अधीनस्थ अधिकारी तथा वाहिनी के सभी कार्मिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित