बेमेतरा , नवंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण साहू ने शुक्रवार को खम्हरिया थाने का औचक निरीक्षण किया और बंदी गृह, महिला डेस्क, विवेचक कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना सहित पूरे थाना परिसर की विस्तृत समीक्षा की तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।
एसएसपी साहू ने थाना एवं बीट प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण करने, स्थानीय नागरिकों से संवाद बनाए रखने तथा अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा, नशीली दवाओं और निगरानीशुदा गुंडों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। विवादग्रस्त स्थलों और आपराधिक ठिकानों की जानकारी बीट पुस्तिका में नियमित अद्यतन करने को कहा।
दुर्ग रेंज पुलिस की नई पहल "अनुभव" क्यूआर कोड के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल देते हुए एसएसपी ने कहा कि इससे आम नागरिक सुरक्षित और गोपनीय तरीके से सीधे अपना फीडबैक दर्ज कर सकेंगे। नाम और मोबाइल नंबर देना पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा।
उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में निर्धारित समयसीमा के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं। तलाशी और जब्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से किए जाने को कहा। साथ ही भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी जोर दिया।
रात में गश्त, पेट्रोलिंग, कॉम्बिंग ऑपरेशन, सड़क दुर्घटना रोकथाम और गोवंश तस्करी पर ठोस कार्रवाई के निर्देश देते हुए एसएसपी साहू ने साइबर प्रहरी अभियान, त्रिनयन एप और सशक्त एप के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने साइबर अपराध और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया।
एसएसपी की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत "हमर पुलिस हमर बजार" और "हमर पुलिस हमर गांव" अभियान को और तेज गति से संचालित करने के निर्देश दिए गए। स्कूलों, कॉलेजों, हाट-बाजारों और गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने पर जोर दिया गया।
श्री साहू ने स्पष्ट कहा कि पुलिस हिरासत में किसी भी आरोपी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, पुराने विवाद और शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध शराब, जुआ-सट्टा, नशीली दवाओं जैसी आपराधिक गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि कृष्णकुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, आरक्षक बलदेव निषाद, सौरभ सिंह, दिनेश साहू, मुकेश पाल, नारद साहू सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित