हरिद्वार , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस प्रशासन ने गुरुवार तड़के से ही शहर से लेकर देहात के दूरस्थ इलाकों तक संदिग्ध गतिविधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ व्यापक एवं सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

सुबह-सबेरे शुरू हुए इस अभियान में पुलिस बल ने मुख्य बाजारों, मंडियों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, घाटों, हाईवे और आंतरिक मार्गों पर विशेष निगरानी रखी। जगह-जगह बनायी गयी चौकियों पर वाहनों की क्रमवार जांच की गई तथा पुलिस कर्मियों ने पहचान सत्यापन के आधार पर कई व्यक्तियों से गहन पूछताछ भी की।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संभावित आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।

एसएसपी हरिद्वार ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें और आवश्यक होने पर अतिरिक्त बल की तैनाती भी सुनिश्चित करें। निर्देशों के बाद कई थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त में बढ़ोतरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित