जयपुर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल एवं न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा मनीष अग्रवाल को गुरुवार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को परवादी ने शिकायत की कि परिवादी न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल की सप्लाई करता है। संबंधित कार्य के लिए प्रस्तुत बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने की एवज में डा अग्रवाल द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।

इस पर एसीबी की एसआईयू जयपुर इकाई द्वारा शिकायत के सत्यापन करने के उपरांत ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए डा अग्रवाल को परिवादी से एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित