जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान सरकार ने सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की दुखान्तिका में प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि इस दुखद घटना ने सभी को व्यथित किया है। सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस हृदयविदारक क्षण में प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है। उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात एसएमएस अस्पताल के ट्राेमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से हुए इस हादसे में छह मरीजों की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित