भरतपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) अग्निकांड में भरतपुर एवं डीग जिले के तीन मरीजों की हुई मौत के बाद यहां लोगों के बीच शोक की लहर छाई हुई है।
प्राप्त जानकारी के डीग जिले के गोपालगढ़ कस्बे की रुक्मणि, भरतपुर जिले के हजीतर गांव की कुषमा देवी और बयाना कस्बे के श्रीनाथ के घरों पर शोक संवेदना जताने वालों की भीड़ लगी हुई है।
अग्निकांड के शिकार मरीजों के सगे सम्बन्धी मृतकों के परिजनों को सान्त्वना देकर उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे हैं। मृतकों के घरों पर प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही भी बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित