बिलासपुर, अक्टूबर 02 -- एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर के नेहरू शताब्दी नगर स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 156वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अथिति अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक शहरीश दुहन, निदेशक(एचआर) बिरंची दास, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) आर.सी.महापात्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, हिमांशु जैन, विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला, पुष्प अर्पित की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमडी एसईसीएल ने उपस्थितों को स्वच्छता शपथ दिलाया।

एसईसीएल द्वारा विशेष अभियान 5.0 के प्रारम्भिक चरण में 15 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार "स्वच्छता ही सेवा" अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों, परिसरों, नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए गए।

इस दौरान मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया।

आज आयोजित स्वच्छता शपथ के साथ हीं एसईसीएल में स्पेशल कैंपेन 5.0 की शुरुआत हो रही है जो 31 अक्टूबर तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित