अंबिकापुर, अक्टूबर 01 -- सीईसीएल की अमेरा खदान में ग्रामीणों और कंपनी प्रबंधन के बीच विवाद एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है। ग्रामीणों ने मिट्टी खोदाई का कार्य कर रही कंपनी के मैनेजर और पोकलेन चालक की पिटाई की है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक विवाद परसोड़ी कला की शासकीय भूमि में मिट्टी खुदाई के कार्य को लेकर शुरू हुआ। ग्रामीण भूमि अधिग्रहण और खदान विस्तार का विरोध कर रहे हैं।
पिटाई में घायल हुए लोग लखनपुर थाने पहुंचे हैं जहाँ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। घायलों का इलाज लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
ग्रामीण लंबे समय से अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कंपनी द्वारा अवैध तरीके से भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित