सूरजपुर , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुमदा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सब एरिया मैनेजर पर हुए जानलेवा हमले ने खदान क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

सोमवार देर शाम कुमदा साइडिंग के पास स्कूटी सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने एसईसीएल कुमदा के सब एरिया मैनेजर अश्विनी चंद्रा की गाड़ी को रोककर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया। हमले में वह बाल-बाल बच गए, हालांकि वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सब एरिया मैनेजर की गाड़ी को कुमदा साइडिंग के पास अचानक स्कूटी सवारों ने रोक लिया। आरोप है कि तीनों हमलावरों में एक स्कूटी पर अकेला था, जबकि दो अन्य अलग खड़े होकर हमले को अंजाम देने की तैयारी में थे। जैसे ही वाहन रुका, हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से स्कूटी लेकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित