बिलासपुर/रायपुर , जनवरी 08 -- छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगारोन्मुख कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) और श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के बीच गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत राज्य की राजधानी क्षेत्र नवा रायपुर में 35.04 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी।

इस प्रशिक्षण संस्थान का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को निःशुल्क तथा रोजगारोन्मुख स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना है। केंद्र में नर्सिंग असिस्टेंट, मेडिकल टेक्नीशियन सहित अन्य सहयोगी स्वास्थ्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी और ग्रामीण एवं कोयला प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

प्रस्तावित परिसर में शैक्षणिक भवन, छात्रावास, स्टाफ आवास एवं अन्य आवश्यक अधोसंरचनाओं का विकास किया जाएगा। एसईसीएल के परिचालन जिलों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अगले 25 वर्षों तक हर वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में से कम से कम 20 प्रतिशत सीटें इन्हीं जिलों के लिए आरक्षित रहेंगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा।

यह समझौता ज्ञापन एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समझौते पर एसईसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) सीएम वर्मा तथा श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी विवेक नारायण गौर ने हस्ताक्षर किए।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल और श्री सत्य साईं ट्रस्ट 'एसईसीएल की धड़कन' स्वास्थ्य पहल के अंतर्गत पहले से ही साझेदारी कर रहे हैं, जिसके तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की निःशुल्क सर्जरी कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 180 से अधिक सफल जीवनरक्षक सर्जरी की जा चुकी हैं।

एसईसीएल द्वारा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, अधोसंरचना और सामुदायिक कल्याण के लिए सीएसआर के तहत अब तक 850 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की जा चुकी है। यह नई पहल समावेशी विकास और सतत सामाजिक प्रगति के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित