सोनीपत , अक्टूबर 25 -- हरियाणा के सोनीपत शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां घर में खड़ी सब इंस्पेक्टर की गाड़ी के चालान और टोल टैक्स कट रहे थे।
सोनीपत के आदर्श नगर के रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत जगमेंद्र की कार का नंबर किसी दूसरे व्यक्ति ने मिलते-जुलते नंबर से छेड़छाड़ कर इस्तेमाल किया। जब चालान भरने के दौरान गाड़ी के रंग की जानकारी सामने आई तो मामला फर्जीवाड़े का निकला।
पीड़ित मनदीप ने बताया कि उनके चाचा जगमेंद्र की गाड़ी का नंबर एचआर10एक्यू-4978 है, जबकि व्यक्ति की गाड़ी का नंबर एचआर10एक्यू-4970 है। व्यक्ति ने अपनी नीले रंग की गाड़ी की नंबर प्लेट में अंतिम अंकों के बीच एक पेंच कसकर '70' को '78' जैसा बना दिया। इससे उसकी गाड़ी का नंबर हूबहू जगमेंद्र की गाड़ी जैसा दिखाई देने लगा और उनके नाम से चालान व टोल टैक्स कटने लगे।
मनदीप के अनुसार उनके चाचा की गाड़ी अधिकतर समय घर पर खड़ी रहती है। फिर भी उनके मोबाइल पर दो बार चालान के मैसेज आए। पहला अक्टूबर 2024 में वजीराबाद के पास दो हजार रुपए का स्पीड चालान और दूसरा 2025 में बवाना-नरेला रोड पर। जांच में पता चला कि चालान नीली गाड़ी का है, न कि उनकी सफेद गाड़ी का। इसके अलावा अलग-अलग टोल प्लाजा से भी खाते से पैसे कटने के प्रमाण मिले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित