श्रीनगर , नवंबर 01 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रांतीय जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को नार्को-आतंकवादी के खिलाफ अपने अभियान के तहत एक भगोड़े को यहां बेमिना इलाके से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ताड़ करनाह निवासी बशारत अली 2022 के एक मामले में लगभग तीन साल से गिरफ्तारी से बच रहा था। एसआईए की ओर से दर्ज उस प्राथमिकी में वह वांछित था, जो लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल से संबंधित है। वह करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी में शामिल था। नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त आय का कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के धन मुहैया करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित