जयपुर , नवम्बर 29 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर की गयी बयानबाजी का जवाब देते हुए कहा है कि एसआईआर से भयभीत होकर कांग्रेस जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

श्री गोदारा ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस देश की जनता का विश्वास और जनाधार पूरी तरह खो चुकी है। इसका प्रमाण हमें हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से स्पष्ट रूप से मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस चुनाव हारने पर ईवीएम का राग अलापती थी और संवैधानिक संस्थाओं पर सवालिया निशान लगाती थी, मगर उच्चतम न्यायालय के स्पष्टीकरण के बाद अब कांग्रेस और उसके सहयोगी दल एसआईआर को लेकर भ्रामक बयानबाजी करने लग गये हैं। कांग्रेस को इस देश के नागरिकों की नहीं बल्कि बंगलादेशी और रोहिंग्या जैसे घुसपैठियों की चिंता सता रही है।

श्री गोदारा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस को एसआईआर पर भ्रामक राजनीति करने के बजाय बिहार चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करनी चाहिए। देश की जनता कांग्रेस के नहीं, बल्कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके विकास कार्यों के साथ है। एसआईआर का एकमात्र उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। इससे मतदाता सूची और अधिक शुद्ध बनेगी और मृतक, प्रवासी, गलत पते और दोहरी प्रविष्टियों वाले लोग हट जाएंगे और सिर्फ पात्र मतदाता ही सूची में रहेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर से कांग्रेस को जो डर सता रहा है, वह नाम जुड़ने का नहीं, बल्कि कांग्रेस के फर्जी मतदाताओं के नाम कटने का है। एसआईआर अपात्र मतदाताओं को हटाने और अनियमितताओं पर रोक लगाने का एक मजबूत जरिया है। उन्होंने आमजन से एसआईआर प्रक्रिया में अधिक से अधिक सहयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित