रायपुर , नवंबर 22 -- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची संबंधित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर गंभीर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई प्रमुख दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि यह प्रक्रिया नागरिकों को परेशान करने का जरिया बन गई है।
श्री बैज ने कहा कि एसआईआर शुरू होने के बाद से प्रदेश का हर मतदाता मानसिक रूप से परेशान है। लोगों को अपने परिजनों के नाम पूर्व मतदाता सूचियों में खोजने से लेकर बीएलओ से गणना पत्रक प्राप्त करने और उसे जमा करने तक लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग यह कह रहा है कि 97 प्रतिशत मतदाताओं तक गणना पत्रक पहुंच गया है, जबकि जमीनी हालत इसके बिल्कुल उलट है। कई घरों तक आज भी गणना पत्रक नहीं पहुंचा है, और जहां पहुंचा है वहां भी कई सदस्यों के पत्रक गायब हैं। बैज ने आरोप लगाया कि यह सब आरक्षित वर्गों विशेषकर एसटी और एससी के मतदाताओं के नाम सूची से काटने की साजिश के तहत किया जा रहा है, ताकि भविष्य में विधानसभा परिसीमन के दौरान आरक्षित सीटों की संख्या कम की जा सके।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कई क्षेत्रों से शिकायतें आ रही हैं कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता बीएलओ पर अनुचित दबाव डाल रहे हैं, जिससे सही तरीके से कार्य नहीं हो पा रहा। उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता से कार्य न करने तथा भाजपा की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित