भोपाल , नवंबर 22 -- भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने कहा कि एसआईआर अभियान में समाज के साधु-संतों और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों का सहयोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाएगा। वे शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विभिन्न समाजों के साधु-संत, धर्मगुरु और प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बैठक में धर्मगुरु अनिलानंद महाराज, मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया, हिंदू उत्सव समिति भोपाल के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी सहित कई समाजों के प्रमुख शामिल हुए। एसआईआर समिति के संयोजक एवं विधायक भगवानदास सबनानी, नव नियुक्त संभाग प्रभारी एवं नागदा विधायक तेजबहादुर सिंह चौहान तथा सह संयोजक प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने भी बैठक को संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनकल्याण की कई योजनाएं चला रही है, जिन्हें घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एसआईआर को लेकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है, जबकि यह अभियान केवल मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चलाया जा रहा है, किसी का नाम काटने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि सभी समाजों का सहयोग इस अभियान को गति देगा।

एसआईआर समिति के संयोजक एवं विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि कार्यकर्ता प्रतिदिन बूथों का भ्रमण करें और यह देखें कि कौन मतदाता बाहर गया है, किसकी मृत्यु हो चुकी है या कौन बाहरी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम कई जगह वोटर लिस्ट में दर्ज है, तो उसे निर्वाचन आयोग की जानकारी में लाया जाए ताकि नाम केवल एक स्थान पर ही दर्ज रहे।

बैठक में सिंधी, ब्राह्मण, राठौड़, माझी, स्वर्णकार, जोगी, साहू, विश्वकर्मा, नामदेव, कलार, यादव, पाल, चौरसिया, सेन और राजपूत समाजों के साधु-संत एवं प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित