उज्जैन , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोशन कुमार सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन लोगों को निलंबित किया है। इसके तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 217 उज्जैन दक्षिण के मतदान केन्द्र के बीएलओ एवं सहायक शिक्षक श्रीमती तरन्नूम, बीएलओ एवं प्राथमिक शिक्षक श्रीमती शफाता बी, बीएलओ एवं सहायक ग्रेड-03 जितेन्द्र गोठवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित