कोलकाता , जनवरी 24 -- पश्विम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मनीरुल इस्लाम के के खिलाफ बीडीओ कार्यालय में हुई हिंसा और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कथित रुकावट डालने के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
भाजपा के जंगीपुर जिला संगठन की ओर से यह प्राथमिकी दर्ज कराई गयी जिसमें मनीरुल पर मुर्शिदाबाद के फरक्का में बीडीओ कार्यालय में घुसने, अफ़रा-तफ़री मचाने और एसआईआर प्रक्रिया में रुकावट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
राज्य प्रशासन ने चुनाव आयोग द्वारा तय की गई डेडलाइन के अंदर विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की। मनीरुल ने शुक्रवार को प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अपना रुख साफ़ किया था। भाजपा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मनीरुल ने एक चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद न केवल सरकारी काम में रुकावट डाली, बल्कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने और पटरी से उतारने की भी कोशिश की। पार्टी ने दावा किया कि इस तरह की हरकतें आज़ाद और निष्पक्ष चुनावों की जड़ पर हमला करती हैं।
श्री मनिरुल ने शुक्रवार को एसआईआर की देखरेख कर रहे निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) को लिखे पत्र में कहा था कि वह चुनाव आयोग , उसके अधिकारियों और भारत के चुनावी प्रणाली का "बहुत सम्मान" करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा संविधान का पालन किया है और कानून के राज में विश्वास करते हैं, हालांकि उन्होंने माना कि 14 जनवरी के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके शब्दों के चुनाव में गलतियाँ हो सकती हैं। विधायक ने साफ किया कि फरक्का बीडीओ ऑफिस के बाहर उनके बयानों का मकसद चुनाव आयोग की इज्ज़त को कम करना या चुनाव संबंधी प्रक्रिया को प्रभावित करना नहीं था।
श्री मनिरुल ने लिखा, ''मेरे बयान का कोई गलत इरादा, उकसावा या कानून तोड़ने की कोशिश नहीं थी। अगर किसी ने इसका अलग मतलब निकाला है, तो यह अनजाने में हुआ था''और कहा कि वह प्रशाासन के साथ सहयोग करने और सभी कानूनी निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणियां एसआईआर को लेकर जनता की चिंताओं को दिखाते हैं, जो उनके अनुसार, जनता की सुविधा के लिए है और उच्चतम न्यायालय ने भी इसकी जांच की है।
श्री मनीरुल पर आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और एसआईआर को तुरंत रोकने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान, प्लास्टिक की कुर्सियों और ऑफिस के फर्नीचर में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित