सहारनपुर , दिसंबर 12 -- सहारनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शुक्रवार को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समयावधि 15 दिन बढ़ा दिए जाने से उन मतदाताओं को फिर से अवसर मिला है कि वे अपने प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को सौंप दे।
श्री बंसल ने बताया कि सहारनपुर जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों के तहत मतदाताओं की कुल संख्या 2642371 है और विशेष गहन पुनर्रीक्षण के तहत ऐसे मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा वे अन्यत्र चले गए हैं और अपने निवास स्थान पर उपस्थित नहीं मिले।
उन्होंने कहा कि जनपद में शुक्रवार तक 22 लाख 3 हजार 44 मतदाताओं का पंजीकरण डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। उन्होंने शहरी मतदाताओं से खासतौर से अपील की कि छूटे हुए मतदाताओं में बड़ी सख्या उन्हीं की हैं जो किसी कारणवश बीएलओ को नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों से यह अपील की कि वे अपने बूथस्तर के एजेंटों के जरिए छूटे गए मतदाताओं के फार्म भरवाए। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी और किसी को भी अनावश्यक रूप से यह कहने का मौका नहीं मिलेगा कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाता फार्म-6 भरकर बीएलओ देंगे ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाए। जनपद में 2718 बूथों पर मतदाताओं के गहन पुनर्रीक्षण का अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि बीएलओ ने दिनरात मेहनत करके सफलतापूर्वक कार्य किया है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
अब अगले 14 दिनों में छूटे गए मतदाताओं के पास अपने फार्म जमा करने का अवसर भारत के निर्वाचन आयोग ने प्रदान किया है। सहारनपुर नगर विधानसभा सीट पर मृत मतदाताओं की संख्या 16901 पाई गई। गंगोह में 11780 मतदाता मृत मिले। रामपुर मनिहारान में 8102, देवबंद 9189, सहारनपुर देहात सीट पर 9696 मृत मतदाता पाए गए। नकुड़ विधानसभा सीट पर 9139 मतदाता ऐसे थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के पहले नंबर की विधानसभा बेहट में मृत मतदाताओं की संख्या 9757 पाई गई।
श्री बंसल ने बताया कि उनकी ओर से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लगातार सहयोग मांगा गया जिससे पूरी पारदर्शिता के साथ यह अभियान सफल हो सके। पुनर्रीक्षण अभियान के दौरान कई मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर पंजीकृत पाए गए। उनको मतदाता सूची से अलग किया जा रहा है। अब 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए जा सकेंगे और मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा और दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने का समय 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक होगा। 28 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित