भोपाल , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस की आज मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें एसआईआर के लिए गठित प्रदेश समन्वय समिति के सदस्यों के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सहभागिता की।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लागू की गई इस प्रक्रिया में लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। चार नवंबर से बीएलए को घर-घर जाना था, लेकिन लगभग 70 फीसदी स्थानों पर ये काम अधूरा है। शासन, निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगया कि पिछले 9 दिनों से प्रदेश भर में इस प्रक्रिया को लेकर नई शिकायतें सामने आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधिमंडल कई बार चुनाव आयोग से मिल चुका है, परंतु समस्याएँ जस की तस बनी हुई हैं। निर्वाचन आयोग जिस गति और ढंग से ये प्रक्रिया चला रहा है, वह देश के आम नागरिकों के साथ अन्याय है। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से न कटे।

श्री पटवारी ने यह भी बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा वार प्रभारी और बीएलए नियुक्त किए हैं, जिनकी ऑनलाइन ट्रेनिंग शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित